रोहतक के सांपला से एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां सांपला के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 9 पर सड़क के किनारे एक सूटकेस में पुलिस को 20 वर्षीय युवती का शव मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस अभी तक शव का शिनाख्त नहीं कर पाई है. पुलिस ने शव रो पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया है.
सांपला थाना इंचार्ज बिजेंद्र ने बताया कि उन्हें सूटकेस में एक युवती का शव होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करवाने का प्रयास किया. मृतका की उम्र 20 से 22 वर्ष के बीच है. प्राथमिक जांच में युवती का गला घोंटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.
