दूसरी बार पिता बने रोहित शर्मा, पत्नी रितिका ने बेटे को दिया जन्म

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका सजदेह को दूसरा बच्चा हुआ है. इस खुशखबरी के बाद रोहित की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में खेलने की संभावना बढ़ गई है. रोहित की पत्नी रितिका सजदेह ने शुक्रवार 15 नवंबर की रात लोकल अस्पताल में बेटे को जन्म दिया. रोहित पत्नी के गर्भवती होने की वजह से भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं गए थे. हालांकि अब माना जा रहा है कि रोहित जल्द ही टीम की कमान संभाल सकते हैं.

वहीं, कप्तान रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अपने बेटे का इस दुनिया में स्वागत किया है. रोहित ने एक एनिमिटेड फोटो पोस्ट किया है. जिसमें एक कपल सोफे पर बैठा है और उनके साथ उनकी बेटी है जिसके बाद में एक बच्चा है. इस फोटो पर लिखा है “एक परिवार जहां हम चार हैं.”