नई दिल्ली। 15 जनवरी को सेना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली परेड में इस बार पहली बार रोबोट्स भी शामिल होंगे. जानकारी के अनुसार, सेंटर एंड स्कूल की महिला अग्निवीर टुकड़ी और मार्चिंग रोबोटिक एमयूएलई-मल्टी यूटिलिटी लेग्ड इक्विपमेंट का समूह पहली बार परेड में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगा.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 12 मार्चिंग रोबोटिक एमयूएलई-मल्टी यूटिलिटी लेग्ड इक्विपमेंट और उनके पीछे उनके संचालक भी इस परेड में पहली बार हिस्सा लेंगे. 51 किलो के इन रोबोट्स को पिछले साल ही सेना में शामिल किया गया है और हर एक की कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है. इन रोबोट्स को भार ढोने, दुरगम हिस्सों में जाने और आतंकियों का सामना करने के लिए बनाया गया है. बता दें कि सेना दिवस की परेड का आयोजन 15 जनवरी को पुणे में किया जा रहा है.
