गुरुग्राम लैंड डील केस में समन आने के बाद ईडी दफ़्तर पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा

प्रियंका गाँधी के पति रॉबर्ट वाड्रा से ईडी पूछताछ कर रही है। बता दें कि ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा को एक और समन भेजा है। वहीँ इस समन से पहले आठ अप्रैल को भी समन भेज गया था। ईडी दफ्तर के बाहर इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

जानकारी के अनुसार गुरुग्राम लैंड डील केस में प्रवर्तन निदेशालय ने बिजनेस मैन रॉबर्ट वाड्रा को एक और समन जारी किया है। PMLA के तहत रॉबर्ट वाड्रा को समन भेजा गया है। रॉबर्ट वाड्रा ईडी दफ्तर के लिए पैदल रवाना हो गए हैं। इससे पहले आठ अप्रैल को भी रॉबर्ट वाड्रा को समन भेजा गया था। रॉबर्ट वाड्रा उस दिन ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे।

वाड्रा ने कहा, ‘यह राजनीतिक प्रतिशोध है। सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।’ इसके साथ ही वाड्रा ने कहा, ‘इस मामले में कुछ भी नहीं है। पिछले बीस सालों में मुझे 15 बार बुलाया गया और हर बार 10 घंटे से ज्यादा पूछताछ की गई। मैंने 23000 दस्तावेज जमा किए हैं।’

error: Content is protected !!