RG Kar Case: पीड़िता के माता-पिता ने सुप्रीम कोर्ट से वापिस लिया केस, पढ़िए

आरजी कर हॉस्पिटल में एक ट्रेनी डॉक्टर द्वारा रेप के बाद हत्या के मामले में पीड़िता के माता-पिता ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। जब यह मामला सुनवाई के लिए लिस्ट हुआ, तो अचानक याचिका वापस ले ली गई। पीड़िता के माता-पिता ने कोर्ट से मामले की पुनः जांच की मांग की थी। बुधवार को हुई सुनवाई के दौरान, सुप्रीम कोर्ट ने पीड़िता के परिवार के वकील से कुछ अहम सवाल किए।

अदालत ने पूछा कि क्या इस मामले में आगे की कार्रवाई की जानी चाहिए, क्योंकि इसी मामले को लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट में भी एक याचिका दायर की गई है। इस पर कोर्ट ने पीड़िता के माता-पिता के वकील को सख्त चेतावनी भी दी। 29 जनवरी, बुधवार को इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी। कोर्ट ने वकील से पूछा कि क्या उच्चतम न्यायालय को इस मामले में सुनवाई करनी चाहिए, जबकि कलकत्ता हाई कोर्ट में पहले ही याचिका दायर की जा चुकी है।

पीड़ित पक्ष कोर्ट के फैसले से नाखुश था। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर मामले की नए सिरे से जांच कराने की मांग की गई थी। दूसरी तरफ, इसी मामले को लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट में भी याचिका दायर की गई थी। अब पीड़ित पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका वापस ले ली है।

error: Content is protected !!