शिमला में सेवानिवृत्ति सरकारी अधिकारी से 28 लाख रुपये की ठगी

देश में इन दिनों साइबर क्राइम की घटनाएं आम हो गई है। किसी न किसी तरीके से साइबर ठग लोगों को अपने चंगुल में फसा ही देते है। अब ऐसा ही एक मामला सामने आया है हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में , यहां सेवानिवृत्ति सरकारी अधिकारी से 28 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया गया है । इस संबंध में साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत की गई है। लाखों की इस ठगी के बाद बुजुर्ग अपने परिवार के सदस्यों से भी इस बारे में कुछ नहीं बता पाए। गलतफहमी के कारण पत्नी और बच्चे बुजुर्ग को छोड़कर चले गए हैं। निवेश के नाम पर इस तरह की ठगी का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में शिकायत आने के बाद साइबर सेल ने स्थानीय पुलिस थाने की मदद से बुजुर्ग से संपर्क साध उसके बयान दर्ज किए हैं।

साइबर पुलिस को दी गई शिकायत में बुजुर्ग ने बताया कि वर्ष 2020 में साइबर ठगों ने निवेश के नाम पर पॉलिसी में 28 लाख रुपए का निवेश करवा दिया। इस निवेश के बाद बुजुर्ग को ना तो निवेश करवाने वाले और ना ही जिस कंपनी में निवेश करवाया उनका अता-पता लग रहा था। ऐसे में अब इस मामले की शिकायत की गई है। ऐसे में अब इस राशि को वापस दिलाना साइबर पुलिस के लिए भी बहुत बड़ी चुनौती है।

डीआईजी साइबर क्राइम मोहित चावला ने बताया कि निवेश के नाम पर 28 लख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। तक कई तरह की तकनीक और जहां से देकर लोगों को फंसा रहे हैं जिसके कारण लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं।

error: Content is protected !!