पंजाब कैबिनेट में फेरबदल, 4 मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, 5 नए मंत्री लेंगे शपथ

न्यूज़ फ्लिक्स भारत, पंजाब। सीएम भगवंत मान के मंत्रिमंडल में शामिल 4 मंत्रियों ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. आज यानी सोमवार को 5 नए चेहरे पंजाब के मंत्रिमंडल में शामिल होंगे. बता दें कि कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान, बलकार सिंह, चेतन सिंह जौरामाजरा औऱ ब्रह्म शंकर जिम्पा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं, बरिंदर गोयल, मोहिंदर भगत, हरदीप सिंह मुंडियां और तरुणप्रीत सिंह सोंध, डॉक्टर रवजोत को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.

वहीं,  पंजाब के राजभवन में आज शाम 5 बजे शपथ ग्रहण समारोह किया जाएगा. आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि पंजाब के मंत्रिमंदल में फेरबदल किया गया हो, इससे पहले भी कई बार मंत्रिमंडल में फेरबदल हो चुका है. मौजूदा मंत्रिमंडल से कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान, चेतन सिंह जोड़ामाजरा, ब्रह्म शंकर जिम्पा और बलकार सिंह को हटा दिया गया है. इन मंत्रियों के इस्तीफे भी शपथ समारोह से पहले विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवा के पास पहुंच चुके हैं. वहीं, संगरूर से लोकसभा सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर की जगह मंत्रिमंडल में नए चेहरे के साथ चार नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी. इनमें हरदीप सिंह मुंडिया, बरिंदर कुमार गोयल, तरनप्रीत सिंह सोन्ध और महिंदर भगत शामिल हैं.

error: Content is protected !!