दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने राजधानी के स्कूलों को मिल रही बम की धमकियों को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि बीते एक साल में कई बार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई, लेकिन अब तक किसी को पकड़ा नहीं गया. केजरीवाल ने कहा कि इससे बच्चों और उनके माता-पिता में डर का माहौल है. स्कूल बार-बार बंद हो रहे हैं और लोग डरे हुए हैं, लेकिन सरकार की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं दिख रही.
अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, “दिल्ली के स्कूलों को बार-बार बम धमकी मिल रही हैं. हर तरफ़ अफ़रा-तफ़री हो जाती है, स्कूलों की छुट्टी होती है, बच्चों और अभिभावकों में डर फैलता है… लेकिन एक साल से न कोई पकड़ा गया, न कोई कार्रवाई हुई. चार इंजन वाली BJP सरकार राजधानी की सुरक्षा तक नहीं संभाल पा रही. माता-पिता रोज़ डर में जी रहे हैं. आख़िर ये सब कब खत्म होगा?”
