National

यमुना में विर्सजित की गई पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की अस्थियां

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार के एक दिन बाद दिल्ली के गुरुद्वारा मजनू का टीला साहिब के पास उनकी अस्थियों का विसर्जन किया गया. पूर्व पीएम डॉ. सिंह का शनिवार को दिल्ली के कश्मीरी गेट स्थित निगमबोध घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार निगमबोध घाट पर करवाकर केंद्र सरकार ने भारत माता के महान सपूत और सिख समुदाय के पहले प्रधानमंत्री का सरासर अपमान किया है. वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर मनमोहन सिंह के निधन को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया. नड्डा ने कहा कि इस घटिया सोच के लिए कांग्रेस की जितनी भी निंदा की जाए कम है.

error: Content is protected !!