हिमाचल के पांवटा साहिब में मिले गौवंश के अवशेष, भड़के हिंदू संगठन

हिमाचल और उत्तराखंड की सीमा पर यमुना नदी के पास बड़ी संख्या में गोवंश के अवशेष पाए जाने से पांवटा साहिब में सोमवार देर रात तक हंगामा चलता रहा. गोवंश हत्या के विरोध में सैकड़ों हिंदू सड़कों पर उतरे और हाईवे को जाम कर दिया. देर शाम तक कार्रवाई न होने के चलते प्रदर्शनकारियों ने चंडीगढ़-देहरादून नेशनल हाईवे को जाम कर दिया और गौवंश के अवशेष सड़क पर रखकर आक्रोश जताया.

वहीं, पुलिस द्वारा कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद देर रात सड़क को यातायात के लिए खोल दिया गया. एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने कहा कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और इस मामले में FIR दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि गोवंश के अवशेष हिमाचल और उत्तराखंड की सीमा पर मिले हैं, ऐसे में दोनों राज्यों की पुलिस की ओर से एफआईआर दर्ज की गई है.

उन्होंने कहा कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई का भरोसा दिया. पुलिस के आश्वासन के बाद हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने सड़क को बहाल करते हुए साफ तौर पर कहा है कि यदि मंगलवार दोपहर तक मामले में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारियां नहीं होती हैं तो उन्हें बड़े स्तर पर आंदोलन करना पड़ेगा.

error: Content is protected !!