पूंजीपतियों को राहत, जनता पर टैक्स का बोझ: राहुल गांधी का बीजेपी पर निशाना

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की टैक्स नीति पर तीखा हमला करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार आम जनता पर टैक्स का बोझ बढ़ा रही है, जबकि पूंजीपतियों को टैक्स में राहत दी जा रही है। राहुल गांधी ने कॉरपोरेट टैक्स और इनकम टैक्स के बीच बढ़ते अंतर को ‘घोर अन्याय’ बताया। उन्होंने कहा कि सरकार ‘गब्बर सिंह टैक्स’ के नाम पर गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों की मेहनत की कमाई पर हमला कर रही है।

GST दरें बढ़ाने की योजना पर आलोचना
राहुल गांधी ने दावा किया कि सरकार GST की वसूली बढ़ाने के लिए एक नया टैक्स स्लैब लाने की तैयारी कर रही है। उन्होंने ₹1500 से अधिक कीमत के कपड़ों पर GST दर 12% से बढ़ाकर 18% करने की खबर का जिक्र करते हुए इसे गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए बड़ा झटका बताया। खासतौर पर शादी के सीजन में इसे एक बड़ा नुकसान बताते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे परिवार, जो महीनों से पैसे इकट्ठा कर रहे हैं, अब परेशान होंगे।

‘गब्बर सिंह टैक्स’ का उदाहरण
कांग्रेस नेता ने GST को ‘गब्बर सिंह टैक्स’ की संज्ञा देते हुए कहा कि सरकार गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को निशाना बना रही है। दूसरी ओर, अरबपतियों को टैक्स में छूट दी जा रही है और उनके कर्ज माफ किए जा रहे हैं। इसे जनता के साथ गंभीर अन्याय बताते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस लूट के खिलाफ आवाज उठाएगी।

जनता के लिए लड़ाई का वादा
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सरकार पर दबाव बनाएगी ताकि टैक्स का यह अन्याय रुके और आम लोगों पर टैक्स का बोझ कम हो। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कांग्रेस गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के हितों की रक्षा के लिए मजबूती से खड़ी है और इस लड़ाई को अंजाम तक ले जाएगी।