असम में ₹50,000 करोड़ का निवेश करेगी रिलायंस इंडस्ट्रीज: मुकेश अंबानी

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने घोषणा की कि उनकी कंपनी अगले पांच साल में असम में पांच अलग-अलग क्षेत्रों में 50,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. ‘एडवांटेज असम’ व्यापार शिखर सम्मेलन में अंबानी ने कहा कि यह पैसा असम को प्रौद्योगिकी और एआई के लिए तैयार करने के लिए निवेश किया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘‘ 2018 के निवेश शिखर सम्मेलन में मैंने 5,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की थी. तब से निवेश 12,000 करोड़ रुपये को पार कर गया है. यह राशि चौगुनी हो जाएगी और हम अगले पांच वर्ष में 50,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे.’’

अंबानी ने कहा कि जिन क्षेत्रों में यह राशि लगाई जाएगी, उनमें हरित व परमाणु ऊर्जा, खाद्य व गैर-खाद्य उत्पादों की आपूर्ति श्रृंखला और रिलायंस के खुदरा स्टोर का विस्तार शामिल है. पूर्वोत्तर के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जोर के बारे में अंबानी ने कहा, ‘‘आपने असम और शेष पूर्वोत्तर को भारत के विकास के नक्शे के केंद्र में ला दिया है. आपने खुद इस क्षेत्र का 70 से अधिक बार दौरा किया है – अतीत में किसी भी अन्य प्रधानमंत्री की तुलना में अधिक.’’

error: Content is protected !!