न्यूज़ फ्लिक्स भारत। दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए आम आदमी पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इसी के तहत दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज सोमवार को महिला सम्मान राशि और संजीवनी योजना की शुरुआत करेंगे. केजरीवाल घर-घर जाकर महिलाओं को रजिस्ट्रेशन फार्म देकर उनका कार्ड बनवाएंगे. पहले दिन केजरीवाल सहित पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और मुख्यमंत्री आतिशी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में इस योजना की शुरुआत करेंगे. इसके बाद आप कार्यकर्ता घर-घर जाकर दोनों योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन करवाएंगे.
बता दें कि महिला सम्मान योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को 2100 रुपये सरकार की ओर से हर महीने दिए जाएंगे. वहीं, संजीवनी योजना में 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों का मुफ्त इलाज किया जाएगा. बता दें कि लगभग 35 लाख महिलाओं को महिला सम्मान योजना का लाभ मिलने की उम्मीद है. वहीं, 10 से 15 लाख बुजुर्ग को संजीवनी योजना का लाभ मिलेगा.