Delhi

दिल्ली ब्लास्ट के बाद लाल किला मेट्रो स्टेशन अगले आदेश तक बंद

दिल्ली ब्लास्ट के बाद सुरक्षा कारणों से लाल किला मेट्रो स्टेशन को अगले आदेश तक बंद रखा गया है। बीते दो दिनों से यह स्टेशन बंद था और अब दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने इस बंदी को आगे बढ़ा दिया है। यह कदम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और जांच एजेंसियों को कोई बाधा न आने देने के लिए उठाया गया है।

धमाके के बाद जांच एजेंसियां 500 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी हैं और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। DMRC ने जानकारी दी कि लाल किला मेट्रो स्टेशन बंद रहने के दौरान आसपास के यात्रियों को जमा मस्जिद और कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर उतरना पड़ेगा। स्टेशन को मंगलवार को पहली बार बंद किया गया था और बुधवार को यह आदेश जारी रखा गया।

DMRC ने एक्स (Twitter) पर अपडेट साझा करते हुए स्टेशन बंदी की सूचना दी। जबकि लाल किला मेट्रो स्टेशन बंद रहेगा, बाकी सभी मेट्रो स्टेशनों पर सेवाएं सामान्य रूप से चलती रहेंगी। DMRC ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि सुरक्षा कारणों से निर्देशों का पालन करें और यात्रा में वैकल्पिक मार्ग अपनाएं।

स्थानीय लोग और स्टेशन के आसपास काम करने वाले लोग इस बंदी से असुविधा महसूस कर रहे हैं, लेकिन अधिकारियों के अनुसार यह कदम आवश्यक और सही है। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, इस प्रकार की बंदी जांच और सार्वजनिक सुरक्षा दोनों के लिए अहम है। इस बंदी का उद्देश्य न केवल जांच प्रक्रिया को आसान बनाना है, बल्कि किसी भी संभावित खतरे से यात्रियों और आम जनता को बचाना भी है।

error: Content is protected !!