हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर में लंबे समय से रिक्त चल रहे शिक्षकीय और गैर-शिक्षकीय पदों को भरने की प्रक्रिया आखिरकार शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने तीन अलग-अलग विज्ञापन जारी कर भर्ती अधिसूचना जारी की है।नए भर्ती अभियान के तहत 37 सहायक प्राध्यापक और 14 गैर-शिक्षकीय पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक अभ्यर्थी 8 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं, जबकि जनजातीय क्षेत्रों के उम्मीदवारों के लिए अंतिम तिथि 23 अगस्त निर्धारित की गई है।
पदों के खाली होने को लेकर छात्रों और कर्मचारियों में नाराजगी थी। हाल ही में एबीवीपी इकाई ने यह मामला राज्यपाल के समक्ष भी उठाया था। सूत्रों के अनुसार, विश्वविद्यालय की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के चलते ये पद लंबे समय से नहीं भरे जा सके थे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नवीन कुमार ने बताया कि विभिन्न विभागों में सहायक प्राध्यापक और अन्य पदों पर भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। उन्होंने योग्य उम्मीदवारों से समय पर आवेदन करने की अपील की है।
