राजस्थान में 53,000 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान में चतुर्थ श्रेणी के 53,000 से अधिक पदों पर आवेदन प्रक्रिया जारी है. आरएसएसबी ने इन पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख 19 अप्रैल 2025 तय की है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक बेवसाइट rssb.rajasthan.gov.in  पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

योग्यता

उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास या उसके समकक्ष योग्यता प्राप्त करना अनिवार्य है.  

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है. उम्र की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी और आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी.

दस्तावेज

आवेदन से पहले अभ्यर्थियों को अपनी 10वीं की मार्कशीट, जन्मतिथि प्रमाण पत्र, फोटो आईडी, जाति प्रमाण पत्र आदि जरूरी दस्तावेज तैयार रखने होंगे.

आवेदन शुल्क

सामान्य/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि ओबीसी (NCL)/SC/ST वर्ग को 400 रुपये का शुल्क देना होगा.

ऐसे करें आवेदन?

SSO Portal पर जाएं और लॉगिन या रजिस्ट्रेशन करें.

लॉगिन के बाद “Ongoing Recruitment 2025” सेक्शन में जाएं और “Class IV Employment Direct Recruitment 2024 (RSSB)” लिंक पर क्लिक करें.

सभी जरूरी जानकारी भरें: व्यक्तिगत डिटेल्स, योग्यता, अनुभव, पहचान से संबंधित दस्तावेज आदि.

पासपोर्ट फोटो (50KB–100KB) और सिग्नेचर (20KB–50KB) अपलोड करें.

अंत में डिक्लेरेशन पर साइन करके फॉर्म सबमिट करें.

error: Content is protected !!