BSF में कांस्टेबल के 3588 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

सीमा सुरक्षा बल ने कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) के 3588 पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 26 जुलाई से शुरू होगी. इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 अगस्त 2025 है.

भर्ती विवरण

कुल पद- 3588

Constable (Tradesman)  Male- 3406 पद

Constable (Tradesman) Female-  182 पद

योग्यता

इन पदों पर आवेदन के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से पदानुसार 10वीं/ 10वीं के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.

आयु सीमा

अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी. अभ्यर्थी को निर्धारित शारीरिक पात्रता मापदंड भी पूरा करना अनिवार्य है.

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में उम्मीदवारों को शारीरिक मानक परीक्षण, शारीरिक दक्षता परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन, ट्रेड टेस्ट, लिखित परीक्षा एवं चिकित्सा परीक्षण देना होगा. सभी चरणों में किये गए प्रदर्शन के आधार पर ही अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.

error: Content is protected !!