दिल्ली में जेल वार्डर और PGT सहित 2119 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने जेल वार्डर और PGT टीचर समेत 2119 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार dsssbonline.nic.in पर जाकर 07 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.

पद, योग्यता और वैकेंसी

जेल वार्डर (पुरुष) – किसी भी विषय से 12वीं पास- 1676 वैकेंसी

आयु सीमा – 18-27 वर्ष। ओबीसी को तीन साल व एससी-एसटी को पांच साल की छूट मिलेगी.

लंबाई कम से कम 170 सेमी.

सीना- 81 सेमी. फुलाव के साथ 85 सेमी. 5 सेमी फुलाव जरूरी.

चयन- लिखित परीक्षा व फिजिकल टेस्ट.

फिजिकल टेस्ट में 6 मिनट में 1600 मीटर दौड़ना होगा.

13 फीट लंबी और 3.9 फीट ऊंची कूद.

अन्य पद

मलेरिया इंस्पेक्टर – मैट्रिक + डिप्लोमा + 3 साल का अनुभव- 37 वैकेंसी

आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट – मैट्रिक + आयुर्वेदिक कोर्स + 2 साल का अनुभव- 8 वैकेंसी

PGT (इंजीनियरिंग ग्राफिक्स – पुरुष व महिला) – इंजीनियरिंग या आर्किटेक्चर में डिग्री – 7 वैकेंसी

PGT (अंग्रेजी, संस्कृत, कृषि आदि) – पीजी + बी.एड या समकक्ष

PGT अंग्रेजी(Male)- 64 वैकेंसी

PGT अंग्रेजी(Female)- 29 वैकेंसी

PGT संस्कृत (Male)- 6 वैकेंसी

PGT संस्कृत (Female)- 19 वैकेंसी

PGT हॉर्टिकल्चर (Male)- 1 वैकेंसी

PGT एग्रीकल्चर (Male)- 5 वैकेंसी

डोमेस्टिक साइंस टीचर- गृह विज्ञान में स्नातक + बी.एड- 26 पद

सहायक (ऑपरेशन थियेटर आदि) – 10+2 + संबंधित कोर्स- 120 पद

तकनीशियन (ऑपरेशन थियेटर आदि) – 10+2 + कोर्स + 5 साल का अनुभव- 70 पद

फार्मासिस्ट (आयुर्वेद) – मैट्रिक + 2-वर्षीय प्रशिक्षण- 19 पद

प्रयोगशाला तकनीशियन – बी.एससी. + 2 वर्ष का अनुभव- 30 पद

वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (रसायन विज्ञान/सूक्ष्म जीव विज्ञान) – पीजी या स्नातक + अनुभव- 2 पद

आवेदन फीस

जनरल व ओबीसी – 100 रुपये

एससी, एसटी, दिव्यांग व महिला वर्ग – कोई फीस नहीं.

error: Content is protected !!