हरियाणा में बीजेपी नेताओं के बागी तेवर, दर्जन भर नेताओं ने पार्टी से दिया इस्तीफा

न्यूज़ फ्लिक्स भारत, हरियाणा। हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी होते ही बीजेपी के बड़े नेताओँ ने बागी तेवर दिखाते हुए पार्टी से अपना इस्तीफा दे दिया है. टिकट बंटवारे के बाद लिस्ट में नाम नहीं आने से बहुत से नेताओं में नराज़गी देखने को मिल ही है.

बता दें कि एक दर्जन से ज्यादा नेतओं ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है. सावित्री जिंदल ने बीजेपी से इस्तीफा देकर हिसार विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया है. वहीं, तरूण जैन हिसार से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे.

देखिए किन-किन नेताओँ ने दिया बीजेपी से इस्तीफा:-
*गुरुग्राम से नवीन गोयल
*इंद्री से पूर्व मंत्री कर्म देव कंबोज
*रतिया से विधायक लक्ष्मण नापा
*बीजेपी किसान मोर्चा के अध्यक्ष सुखविंदर मांडी
*पीपीपी के राज्य समन्वयक डॉ. सतीश खोला ने
*सोनीपत भाजपा जिला उपाध्यक्ष व पार्षद इंदु वलेचा के पति पूर्व पार्षद संजीव वलेचा
*पूर्व मंत्री बच्चन सिंह आर्य
*रणजीत चौटाला
*पूर्व मंत्री बिशम्बर वाल्मीकि.
*पंडित GL शर्मा