देशभर में 1 अप्रैल को बैंक खुले रहेंगे या नहीं, पढ़िए

आज से अप्रैल महीने की शुरुआत हो रही है जो कि नए वित्त वर्ष का पहला महीना है. ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि 1 अप्रैल को बैंक खुले रहेंगे या नहीं ? कई लोग कंफ्यूजन में हैं कि साल के पहले दिन बैंक में कोई जरूरी काम निपटाने जाएं या फिर छुट्टी के कारण इंतजार करना पड़ेगा.

ऐसे में RBI द्वारा जारी बैंक हॉलिडे लिस्ट से सारी उलझन दूर हो गई है. आइए जानते हैं 1 अप्रैल को बैंक खुले हैं या नहीं और अप्रैल 2025 में किन-किन तारीखों पर बैंक बंद रहेंगे. 1 अप्रैल 2025 को बैंक ज्यादातर जगहों पर बैंक खुला रहेगा, लेकिन कुछ राज्यों में यह दिन बैंक हॉलिडे रहेगा. RBI के हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, इस दिन बैंक सालाना अकाउंट क्लोजिंग के कारण मेघालय, छत्तीसगढ़, मिजोरम, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में बंद रहेंगे, जबकि बाकी राज्यों में सामान्य रूप से खुले रहेंगे.

error: Content is protected !!