आईपीएल के रोमांचक मुकाबले में RCB ने DC को 6 विकटों से हराया

IPL 2025 में रविवार शाम को खेले गए रोमांचक मुकाबले में RCB ने दिल्ली के खिलाफ अपनी जीत दर्ज की। अरुण जेटली स्टेडियम में बंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चुना। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 162 रन बनाए। केएल राहुल ने 41, ट्रिस्टन स्टब्स ने 34 और अभिषेक पोरेल ने 28 रन बनाए। बंगलुरु के लिए भुवनेश्वर ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगलुरु ने 18.3 ओवर में 165/4 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

क्रुणाल पांड्या और विराट कोहली की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से हराकर सत्र की सातवीं जीत दर्ज की। वहीं, यह उनकी घर से बाहर लगातार छठी जीत है। इस जीत के साथ आरसीबी 14 अंक और 0.521 के नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई। रजत पाटीदार के नेतृत्व में बेंगलुरु ने 10 में से सात मुकाबले जीते हैं। वहीं, नौ में से छह मैच जीतने और तीन हारने वाली दिल्ली 12 अंक और 0.482 नेट रन रेट के साथ तालिका में चौथे स्थान पर है।

error: Content is protected !!