रतन टाटा का शिमला से रहा है ये खास नाता, इस स्कूल में की थी पढ़ाई

न्यूज़ फिल्क्स भारत। भारत के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। बुधवार रात को रतन टाटा ने अपनी अंतिम सांसे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में ली । हम आपको बता दें की रतन टाटा का शिमला से गहरा नाता रहा है। जानकारी के अनुसार रतन टाटा की शिक्षा शिमला के बिशप कॉटन स्कूल से भी हुई है।

रतन टाटा ने आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई मुंबई के कैंपियन स्कूल से की। इसके बाद उन्होंने मुंबई के कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल, शिमला के बिशप कॉटन स्कूल और न्यूयॉर्क शहर के रिवरडेल कंट्री स्कूल में अपनी पढ़ाई जारी रखी, जहां से उन्होंने 1955 में स्नातक की उपाधि प्राप्त की। बता दें कि बिशप कॉटन स्कूल न केवल देश में बल्कि पूरे एशिया महाद्वीप में सबसे बड़े स्कूलों में शुमार है। यह देश का पहला पब्लिक स्कूल था, जिसकी स्थापना सन 1859 में जॉर्ज एडवर्ड लिंच कॉटन ने की थी। वहीं बीसीएस स्कूल प्रबंधन के अनुसार 1950 के दशक में उनके परिवार के सदस्य आते थे ।

रतन टाटा का दुनिया से जाना भारत के लिए बड़ी क्षति है. राष्ट्रपति और पीएम मोदी समेत कई दिग्गजों ने उनके निधन पर शोक जताया है. रतन टाटा कई दिनों से बीमार थे. वह दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थे. वह बेहद ही दरियादल इंसान थे. रतन टाटा को राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी जाएगी.

error: Content is protected !!