8 साल के बच्चे से कुकर्म, 17 वर्षीय नाबालिग पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज

हल्द्वानी। काठगोदाम में एक 17 वर्षीय नाबालिग द्वारा 8 साल के बच्चे के साथ कुकर्म का मामला सामने आया है। घटना शनिवार की है, जब पड़ोस में रहने वाला नाबालिग, बच्चे को घोड़े चराने के बहाने गौला नदी ले गया और वहां उसके साथ कुकर्म किया।

मां ने देखा बच्चे को लहूलुहान

दर्द से कराहता हुआ बच्चा जब घर पहुंचा, तो उसकी मां ने उसे लहूलुहान हालत में देखा। मां के पूछने पर बच्चे ने बताया कि उसके पीछे दर्द हो रहा है। जब मां ने जांच की, तो उसके प्राइवेट पार्ट से खून निकल रहा था। बच्चे ने पूरी घटना अपनी मां को बता दी, जिसके बाद परिजन उसे लेकर तुरंत काठगोदाम पुलिस के पास पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने किया मामला दर्ज

पुलिस ने बच्चे का मेडिकल करवाया, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने 17 वर्षीय आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया और रविवार को उसे जेजे बोर्ड के सामने पेश किया, जहां से उसे बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया है।

परिजनों पर धमकाने का आरोप

रविवार रात पीड़ित के परिजनों ने आरोपी किशोर के परिजनों पर धमकाने का आरोप लगाया और इसकी शिकायत काठगोदाम पुलिस से की। एसओ विमल मिश्रा ने बताया कि आरोपी के परिजनों को फटकार लगाई गई है और मामले की जांच जारी है।

error: Content is protected !!