रणवीर इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, वापस मिलेगा पासपोर्ट

कुछ दिनों पहले एक विवाद में फसें यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया के जब्त पासपोर्ट को वापस लौटाने का आदेश पुलिस को दिया है. विवाद के बाद इलाहाबादिया का पासपोर्ट महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच ने जब्त किया था. अब इस आदेश के बाद उन्हें पासपोर्ट इलाहाबादिया को वापस करना होगा.

सोमवार को मामले की सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट को बताया कि महाराष्ट्र और असम में दर्ज केस में जांच पूरी हो गई है. कुछ दिनों पहले रणवीर इलाहाबादिया ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल करके पासपोर्ट लौटाने की अपील की थी. इसके बाद कोर्ट ने पासपोर्ट वाली अपील पर एक हफ्ते बाद सुनवाई करने की बात कही थी. अब कोर्ट ने रणवीर को उनका पासपोर्ट वापसी देने का फैसला सुनाया है।

ये हुआ था विवाद —

यूट्यूबर और कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में रणवीर इलाहाबादिया मेहमान के तौर पर शामिल हुए थे. उसी दौरान उन्होंने माता-पिता के रिश्ते पर विवादित बयान दिया था. इस बयान के वायरल होते ही बवाल हो गया था और पूरे देश में रणवीर के खिलाफ गुस्सा देखने को मिला था. कई जगह पुलिस में शिकायतें भी दर्ज हुई थीं. इसके अलावा महाराष्ट्र और असम में तो एफआईआर तक दर्ज कराई गई थी

error: Content is protected !!