ऊना । हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के रेंज ऑफिसर को रिश्वत लेते पकड़ा गया है। बता दें कि अधिकारी ने महज 10 हजार रुपये के लिए अपना ईमान बेच दिया. सरकार ने ऊना जिले में लकड़ी के कटान पर रोक भी लगा दी थी. लेकिन अविनाश कुमार ने लड़की की कुछ गाड़ियों को पकड़ने के बाद छोड़ने के एवज में 10 हजार रुपये रिश्वत ली. विजिलेंस टीम ने जाल बिछाकर 90 हजार रुपये के करीब सैलरी लेने वाले आरोपी रेंज ऑफिसर अविनाश कुमार को रंगे हाथ दबोचा.
दरअसल, स्टेट विजीलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को आरोपी के खिलाफ शिकायत मिली थी. ऊना जिले के अंब में वन विभाग में रेंज ऑफिसर अविनाश कुमार ट्रकों को छोड़ने के एवज में 10000 रुपये रिश्वत मांग रहा था. अब गिरफ्तारी के बाद टीम ने आरोपी अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. इस कार्रवाई को स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो के डीएसपी फिरोज खान के नेतृत्व में अंजाम दिया गया.
