राजीव बिंदल का हिमाचल भाजपा अध्यक्ष बनना तय, कल होगा औपचारिक ऐलान

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर राजीव बिंदल को भाजपा की कमान सौंपे जाने की प्रबल संभावना है. शिमला स्थित भाजपा मुख्यालय दीप कमल में चल रही अध्यक्ष पद की नामांकन प्रक्रिया के दौरान सोमवार दोपहर 1 बजे तक सिर्फ राजीव बिंदल ने ही अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन का समय 2 बजे तक निर्धारित है, लेकिन अब तक किसी और ने नामांकन नहीं भरा, जिससे बिंदल का निर्विरोध अध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है.

बता दें कि डॉ. राजीव बिंदल वर्तमान में भाजपा के सबसे अनुभवी नेताओं में से एक हैं. उनका जन्म जनवरी 1955 को हुआ था और वह पांच बार विधायक रह चुके हैं. धूमल सरकार में वह स्वास्थ्य मंत्री रहे थे, जबकि 2017 में भाजपा सरकार बनने पर उन्हें विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया था. जनवरी 2020 में उन्होंने पहली बार प्रदेश अध्यक्ष पद संभाला, लेकिन चार माह बाद उन्होंने पद छोड़ दिया था. अप्रैल 2023 में उन्हें दोबारा पार्टी की कमान सौंपी गई. अब तीसरी बार प्रदेश अध्यक्ष बनने जा रहे हैं.

error: Content is protected !!