रजनीकांत की ‘कुली’ ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, 2 दिन में 250 करोड़ पार

सुपरस्टार रजनीकांत की हालिया रिलीज़ फिल्म ‘कुली’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत करते हुए नए इतिहास रच दिए हैं। 74 साल की उम्र में भी थलाइवा का जलवा कायम है और फिल्म ने रिलीज़ के पहले ही दो दिनों में दुनियाभर में 250 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर लिया है।

ओपनिंग डे पर तमिल सिनेमा का रिकॉर्ड

फिल्म ने पहले दिन 151 करोड़ रुपये कमाए, जो किसी भी तमिल फिल्म की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग है। इसने लोकेश कनगराज की ही पिछली फिल्म ‘लियो’ (143 करोड़) का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म

‘कुली’ की 151 करोड़ की कमाई इस साल की सबसे बड़ी भारतीय ओपनिंग साबित हुई। इसने राम चरण की ‘गेम चेंजर’ (80 करोड़) और ऋतिक रोशन–जूनियर एनटीआर स्टारर ‘वॉर 2’ (52 करोड़) को पीछे छोड़ दिया।

प्री-सेल में भी बनाया रिकॉर्ड

रिलीज से पहले ही फिल्म ने 109 करोड़ रुपये की प्री-सेल बुकिंग की, जो किसी भी तमिल फिल्म के लिए अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ पार

भारत में फिल्म ने सिर्फ दो दिनों में 118 करोड़ रुपये कमा लिए और घरेलू स्तर पर 100 करोड़ पार करने वाली 2025 की पहली तमिल फिल्म बन गई।

वर्ल्डवाइड 300 करोड़ की ओर

तीसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 300 करोड़ रुपये के करीब पहुंच रहा है। माना जा रहा है कि यह फिल्म ‘पुष्पा 2’, ‘आरआरआर’, ‘केजीएफ 2’, ‘बाहुबली 2’ और ‘जवान’ जैसी मेगा ब्लॉकबस्टर्स को भी पीछे छोड़ सकती है।

फिल्म की स्टारकास्ट

लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी ‘कुली’ में रजनीकांत के साथ नागार्जुन, श्रुति हासन, सौबिन शाहिर, उपेंद्र और आमिर खान जैसे दिग्गज कलाकार नजर आ रहे हैं।

error: Content is protected !!