राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 12,121 पदों पर भर्ती का किया ऐलान

राजस्थान लोक सेवा आयोग  ने 12,121 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. ये भर्तियां राज्य सरकार के कई विभिन्न विभागों, जिनमें कृषि, पशुपालन, गृह विभाग, स्कूल शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा विभाग शामिल हैं. इच्छुक उम्मीदवार RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

कुल पद

कृषि विभाग:  सहायक कृषि अभियंता के 281 पद.

पशुपालन विभाग: पशु चिकित्सा अधिकारी के 1100 पद.

गृह विभाग: उप निरीक्षक और प्लाटून कमांडर के 1015 पद.

स्कूल शिक्षा विभाग: प्राध्यापक और कोच के 3225 पद.

माध्यमिक शिक्षा विभाग: वरिष्ठ अध्यापक के 6500 पद.

आवेदन करने की तिथियां

सहायक कृषि अभियंता पदों के लिए आवेदन 28 जुलाई से 26 अगस्त तक.

पशु चिकित्सा अधिकारी पदों के लिए 5 अगस्त से 3 सितंबर तक.

उप निरीक्षक और प्लाटून कमांडर पदों के लिए 10 अगस्त से 8 सितंबर तक.

प्राध्यापक और कोच के लिए 14 अगस्त से 12 सितंबर तक.

वरिष्ठ अध्यापक पदों के लिए आवेदन 19 अगस्त से 17 सितंबर तक किए जा सकेंगे.

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार पहले संबंधित पद का विस्तृत विज्ञापन जरूर पढ़ें और यह सुनिश्चित करें कि वे शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और अन्य सभी आवश्यक शर्तों को पूरा करते हों.

error: Content is protected !!