Politics Rajasthan

राजस्थान उपचुनाव:निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने SDM को जड़ा थपड़

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। राजस्थान में आज यानी 13 नवंवबर को सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हुआ. टोंक जिले की देवली उनियारा सीट पर मतदान के दौरान एक बड़ी खबर सामने आई है. इस सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे नरेश मीणा ने गुस्से में आकर मालपुरा के एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया, जिससे वहां माहौल बिगड़ गया.

इस घटना के बाद मौके पर हंगामा हो गया. बताया जा रहा है कि निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा और एसडीएम के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद नरेश मीणा ने आपा खोते हुए SDM को थप्पड़ मार दिया. यह घटना उस समय हुई जब समरावता गांव में मतदान केंद्र पर ग्रामीण धरना दे रहे थे. नरेश मीणा, जो ग्रामीणों के समर्थन में बैठे हुए थे, स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों से बात कर रहे थे.

इसी दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, जिससे नरेश मीणा और एसडीएम के बीच तनातनी हो गई, और स्थिति हाथापाई तक पहुंच गई. इस घटना से वहां का माहौल तनावपूर्ण हो गया. वहीं, आपको बता दें कि कांग्रेस के टिकट न मिलने के चलते पार्टी से नाराज चल रहे नरेश मीणा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान हैं, जिस कारण इस सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. वहीं, कांग्रेस की तरफ से कस्तूर चंद मीणा और भाजपा ने राजेंद्र गुर्जर को चुनावी मैदान में उतारा है. विधानसभा उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

error: Content is protected !!