राजस्थान: भजनलाल सरकार ने गहलोत राज में बने 9 जिलों को किया खत्म

राजस्थान। भजनलाल की सरकार ने शनिवार को कैबिनेट बैठक में बड़ा निर्णय लेते हुए गहलोत सरकार के कार्यकाल में बनाए गए 17 नए जिलों में से 9 जिलों और 3 नए संभागों को समाप्त कर दिया है. अब राजस्थान में कुल 41 जिले और 7 संभाग रहेंगे. विधि मंत्री जोगाराम पटेल और खाद आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने प्रेस वार्ता में मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी दी। विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि 9 जिलों और 3 संभागों का निरस्तीकरण किया गया है.

कैबिनेट की बैठक में जिन 9 जिलों को समाप्त किया गया,उनमें दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, अनूपगढ़, सांचौर. वहीं, तीन नए संभाग पाली,सीकरऔर बांसवाड़ा को भी समाप्त कर दिया गया है. विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि चुनाव से पहले नए जिले और संभाग बनाए गए थे, लेकिन ये व्यवहारिक नहीं थे. उन्होंने बताया कि इन जिलों के लिए न तो कोई पद सृजित किए गए थे और न ही भवनों की व्यवस्था की गई थी. वित्तीय संसाधनों और जनसंख्या जैसे पहलुओं को अनदेखा किया गया था.

error: Content is protected !!