मुंबई में बारिश का कहर, सड़कें डूबीं, स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद

महाराष्ट्र में भारी बारिश का कहर लगातार जारी है. मुंबई में 8 घंटों से लगातार हो रही बारिश से सड़कें तालाब बन गई हैं. रोड पर गाड़ियां रेंगती नजर आई और लोग घरों में कैद हैं. बारिश का असर हवाई सेवा और लोकल ट्रेन सर्विस पर भी पड़ रहा है जहां विजिबिलिटी कम होने की वजह से ट्रेन देरी से चल रही हैं तो कई फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी हैं. मौसम विभाग ने आज भी मुंबई सहित ठाणे, पालघर और नवी मुंबई में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. शहर के सभी स्कूल-कॉलेज को बंद रखने का आदेश भी जारी किया गया है.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागरिकों को सलाह दी है कि जब तक बारिश के बादल छंट न जाए और शहर बाहर निकलने के लिए सुरक्षित न हो जाए, तब तक सावधानी बरतें और सुरक्षित रहें. सीएम ने लोगों से हर स्तर पर सावधानी बरतने की सलाह दी है. वहीं, बॉम्बे हाई कोर्ट ने मंगलवार को मुंबई में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते अपनी कार्यवाही दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक ही सीमित रखी. सामान्य तौर पर हाई कोर्ट में सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक कार्य होता है.

मंगलवार सुबह सिर्फ एक घंटे में मुंबई सेंट्रल, परेल, दादर और वर्ली में 40 से 65 मिमी बारिश हुई. पिछले 24 घंटे में विक्रोली में 194.5 मिमी, सांताक्रूज में 185 मिमी, जुहू में 173.5 मिमी और बांद्रा में 157 मिमी बारिश दर्ज की गई. लगातार बारिश की वजह से निचले इलाकों में पानी भर गया है और दुकानों-घरों में पानी घुसने की खबरें सामने आ रही हैं.

error: Content is protected !!