अफगानिस्तान में बारिश का कहर, अबतक 40 की मौत, कई जख्मी, हजारों घर तबाह

सोमवार को बारिश और तेज के चलते सुरख रॉड जिले में एक घर की छत गिर गई. इस हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग जख्मी हो गए. कुरैशी ने बताया कि बारिश की वजह से लगभग 400 घर और 60 बिजली के खंभे नष्ट हो गए. वहीं कई इलाकों में बिजली काट दी गई है

पूर्वी अफगानिस्तान में बारिश का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. यहां के लोगों के लिए बारिश कहर बन गई है. मूसलाधार बारिश के चलते अबतक यहां 40 लोगों की मौत हो गई और करीब 350 लोग जख्मी हो गए. पिछले कुछ दिनों से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. लोगों का जीना मुहाल हो गया है. सड़कों के साथ ही लोगों घरों के अंदर भी पानी घुस गया है. बारिश से मची तबाही से काफी नुकसान हुआ है.

प्रांतीय प्रवक्ता सेदिकुल्लाह कुरैशी ने बताया कि सोमवार को बारिश और तेज के चलते सुरख रॉड जिले में एक घर की छत गिर गई. इस हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग जख्मी हो गए. कुरैशी ने बताया कि बारिश की वजह से लगभग 400 घर और 60 बिजली के खंभे नष्ट हो गए. वहीं कई इलाकों में बिजली काट दी गई है. इसके साथ ही काफी ज्यादा नुकसान भी हुआ है जिसका आकलन किया जा रहा है.

एक घंटे में मची भारी तबाही

बताया जा रहा कि महज एक घंटे के अंदर ऐसी भारी तबाही मची. इस दौरान तेज हवाओं और बारिश से घरों की छतें और सामान उड़ गया. अंतर्राष्ट्रीय बचाव समिति अफगानिस्तान की निदेशक सलमा बेन आएशा ने बताया कि उनका समूह आकलन कर रहा है और आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहा है. उन्होंने अफगानिस्तान में आई इस आपदा को लेकर चिंता जाहिर की.

बस पलटने से 17 लोगों की मौत

वहीं मंगलवार को सुबह एक बस के पलट जाने से कम से कम 17 लोग मारे गए और 34 अन्य घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है तालिबान समाचार एजेंसी के मुताबिक यह हादसा उत्तरी बगलान प्रांत में काबुल और बल्ख को जोड़ने वाले मुख्य राजमार्ग पर हुआ. एजेंसी के मुताबिक फिलहाल हादसे के कारण का पता नहीं चल पाया है. लेकिन देश में ऐसी घटनाओं के लिए अक्सर सड़कों की खराब हालत और लापरवाह ड्राइविंग को दोषी ठहराया जाता है.