बर्मिंघम में रुकी बारिश, भारत को जीत के लिए 7 विकेट की जरूरत

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट के पांचवें दिन भारतीय टीम पहली जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी. हालांकि, बारिश के कारण निर्णायक दिन का खेल निर्धारित समय पर शुरू नहीं हो सका. वहीं, भारत को जीत के लिए सात और विकेट की जरूरत होगी, जबकि इंग्लैंड को असंभव जीत हासिल करने के लिए 536 रन की जरूरत है. भारत ने इंग्लैंड को 608 रनों का टारगेट दिया था. चौथे दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड का स्कोर 72/3 है. जिसमें दो विकेट आकाशदीप और एक विकेट मोहम्मद सिराज ने लिया. जैक क्रॉली का खाता नहीं खुला. बेन डकेट ने 25 और जो रूट ने 6 रन बनाए.

error: Content is protected !!