Himachal Mandi

हिमाचल में बारिश का कहर: पनारसा, टकोली और नगवाईं में फ्लैश फ्लड से तबाही

हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने मंडी जिले में कहर मचा दिया। रविवार सुबह पनारसा, टकोली और नगवाईं में अचानक आई बाढ़ और फ्लैश फ्लड ने सड़कों और घरों को नुकसान पहुंचाया। कई वाहन बह गए और सड़कें बंद हो गईं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया।

औट तहसील के सारानाला में फोरलेन निर्माण में लगी कंपनी के कार्यालय की सुरक्षा दीवार बह गई। कर्मचारियों ने अपनी जान बचाई, लेकिन माल का नुकसान हुआ। प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुटे हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, शिमला और सिरमौर में येलो अलर्ट जारी किया है। 22 अगस्त तक बारिश जारी रहने की संभावना है, जबकि 20 अगस्त तक राहत नहीं मिलने का पूर्वानुमान है।

प्रदेश में दो राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 313 सड़कें बंद हैं। किन्नौर में एनएच-5 और कुल्लू में एनएच-305 अवरुद्ध हैं। अब तक 2144 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और 136 लोग बादल फटने, भूस्खलन व अन्य घटनाओं में जान गंवा चुके हैं। प्रशासन प्रभावित परिवारों की मदद के लिए राहत सामग्री उपलब्ध करा रहा है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।

error: Content is protected !!