National

इंडिगो संकट के बीच रेलवे का बड़ा कदम, 37 ट्रेनों में जोड़े 116 अतिरिक्त कोच; स्पेशल ट्रेनों का भी ऐलान

इंडिगो द्वारा मंगलवार से बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द किए जाने के बाद देशभर के यात्रियों को गंभीर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बढ़ती मांग और यात्रियों की परेशानी को देखते हुए भारतीय रेलवे ने तुरंत पहल करते हुए ट्रेनों में अतिरिक्त सीटें उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इसके तहत देश की 37 ट्रेनों में कुल 116 अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं, जो 114 से अधिक ट्रिप संचालित करेंगे।

रेलवे की जानकारी के मुताबिक, दक्षिण रेलवे ने सबसे ज्यादा 18 ट्रेनों में अतिरिक्त चेयर कार और स्लीपर कोच जोड़े हैं। इन कोचों की सेवा 6 दिसंबर 2025 से शुरू होगी, जिससे दक्षिण भारत के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। उत्तरी रेलवे ने आठ ट्रेनों में 3AC और चेयर कार कोच शामिल किए हैं, जबकि पश्चिमी रेलवे ने चार अधिक मांग वाली ट्रेनों में 2AC और 3AC कोच बढ़ाए हैं। इनमें से अधिकांश कोचों की सेवा आज से शुरू हो चुकी है।

इसके अलावा, यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने चार स्पेशल ट्रेनों का भी संचालन घोषित किया है, जिनमें गोरखपुर–आनंद विहार, नई दिल्ली–तुषार महाजन, नई दिल्ली–मुंबई सेंट्रल और निजामुद्दीन–तिरुवनंतपुरम सुपरफास्ट स्पेशल शामिल हैं।

error: Content is protected !!