कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को नई दिल्ली स्थित AICC मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में 25 लाख फर्जी वोट डाले गए और कांग्रेस की जीत को योजनाबद्ध तरीके से बीजेपी की जीत में बदला गया। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस ठीक एक दिन पहले हुई है जब बिहार में पहले चरण की वोटिंग होनी है, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक महिला की फोटो दिखाते हुए कहा कि उसने हरियाणा चुनाव में 22 बार वोट डाला, वह भी अलग-अलग फर्जी आईडी के ज़रिए। बाद में उन्होंने बताया कि यह महिला असल में ब्राज़ील की मॉडल है, जिसकी तस्वीर का दुरुपयोग कर कई वोट डाले गए। राहुल के मुताबिक, “हरियाणा में इसी तरह 25 लाख लोगों ने फर्जी वोट दिए, यानी हर आठ में से एक वोट नकली था।”
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के पास इसके पुख्ता सबूत हैं और कांग्रेस की टीम ने कई स्रोतों से आंकड़ों की क्रॉस-चेकिंग की है। राहुल गांधी ने चुनाव आयोग (ECI) पर सवाल उठाते हुए कहा कि आयोग मतदाता सूची और वीडियोग्राफी जैसी जरूरी जानकारी साझा नहीं कर रहा है। “हमने जो दिखाया, वो सिर्फ शुरुआत है। हमारे पास ‘एच फाइल्स’ हैं, जो दिखाती हैं कि पूरा राज्य कैसे चुराया गया,” उन्होंने कहा। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि बीजेपी न केवल हरियाणा बल्कि महाराष्ट्र, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ में भी इसी तरह की मतदाता सूची हेराफेरी कर चुकी है। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ वोट चोरी नहीं, बल्कि युवाओं के भविष्य, अधिकारों, आरक्षण, रोजगार और लोकतंत्र की चोरी है।”
कांग्रेस नेता ने अपने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का भी जिक्र किया, जो 16 दिनों तक बिहार में चली थी। इस यात्रा का उद्देश्य मतदाताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और वोटर सूची में कथित अनियमितताओं के खिलाफ आवाज़ उठाना था। राहुल गांधी ने कहा कि उनकी यात्रा के दौरान ही उन्हें कई राज्यों से वोटर हेरफेर की शिकायतें मिलीं, जिनकी जांच के बाद यह चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। कांग्रेस ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले सोशल मीडिया पर लिखा था—“हाइड्रोजन बम लोडिंग।” राहुल गांधी ने पहले ही चेतावनी दी थी कि महादेवपुरा में जो दिखाया गया था वह केवल “एटम बम” था, जबकि अब “हाइड्रोजन बम” से पूरी सच्चाई सामने आएगी।


