राहुल गांधी ने 9 महीने में 6 बार तोड़ा सिक्योरिटी प्रोटोकॉल, CRPF ने खरगे को भेजा पत्र

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर सीआरपीएफ ने गंभीर आपत्ति जताई है। वीवीआईपी सुरक्षा श्रेणी (Z+ with ASL) में शामिल राहुल गांधी पर सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन न करने का आरोप है।

सूत्रों के मुताबिक, सीआरपीएफ वीवीआईपी सुरक्षा प्रमुख सुनील जून ने 10 सितंबर को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी को पत्र लिखकर उनकी सुरक्षा में हुई चूक की शिकायत दर्ज कराई। पत्र में आरोप लगाया गया है कि राहुल गांधी बिना सूचना दिए विदेश यात्राओं पर जाते हैं और सुरक्षा एजेंसी को नियमों की जानकारी नहीं देते।

प्रोटोकॉल के अनुसार, Z+ सुरक्षा प्राप्त किसी भी वीआईपी को विदेश यात्रा से 15 दिन पहले सुरक्षा एजेंसी को सूचित करना आवश्यक होता है। लेकिन, राहुल गांधी ने पिछले 9 महीनों में 6 बार इस नियम का उल्लंघन किया।

ये 6 विदेश दौरे बताए गए हैं, जिनमें प्रोटोकॉल का उल्लंघन हुआ:

  • 30 दिसंबर 2024 से 9 जनवरी 2025: इटली
  • 12 से 17 मार्च: वियतनाम
  • 17 से 23 अप्रैल: दुबई
  • 11 से 18 जून: दोहा (कतर)
  • 25 जून से 6 जुलाई: लंदन
  • 4 से 8 सितंबर: मलेशिया

सीआरपीएफ का कहना है कि इन यात्राओं की पूर्व सूचना न मिलने से एजेंसी को सुरक्षा इंतज़ाम में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। पत्र में राहुल गांधी से आगे प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की गई है।

error: Content is protected !!