National Politics

राहुल गांधी ने बनाया जीत का प्लान, बोले-हमारे कुछ लोग BJP से मिले हुए

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी गुजरात के दौरे पर हैं. उन्होंने अरावली जिले के मोडासा में कार्यकर्ता सम्मेलन को संवोधित किया. उन्होंने कहा “देश में चल रही लड़ाई महज राजनीतिक लड़ाई नहीं है, बल्कि BJP-RSS और कांग्रेस के बीच विचारधारा की लड़ाई भी है. पूरा देश यह जानता है कि अगर कोई भारतीय जनता पार्टी को हरा सकता है, तो वह सिर्फ कांग्रेस पार्टी है.”

उन्होंने आगे कहा कि “जिला अध्यक्ष ऐसा व्यक्ति नहीं होगा जो समझौता करे. वह आपके साथ मिलकर जिले को चलाएगा. जिले के फैसले वही लेंगे. किसी उम्मीदवार को ऊपर से आदेश नहीं मिलेगा. हम चाहते हैं कि संगठन और चुनाव लड़ने वालों के बीच सीधा जुड़ाव हो. आजकल क्या होता है कि कांग्रेस संगठन किसी को चुनाव जिताने में मदद करता है, लेकिन जैसे ही वो MLA या MP बन जाता है, वो संगठन को भूल जाता है.

राहुल गांधी ने कहा यह हमारा गुजरात में एक पायलट प्रोजेक्ट है क्योंकि हम ये संदेश देना चाहते हैं कि गुजरात हमारे लिए सबसे अहम राज्य है. हम उन लोगों को ताकत देना चाहते हैं जिनकी बूथ स्तर पर पकड़ है. हमें कांग्रेस पार्टी में नई पीढ़ी को लाना है. जो लोग जनता से जुड़े हैं, उन्हें आगे बढ़ाना है. इस भीड़ में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो BJP के साथ मिले हुए हैं. ऐसे लोगों को पहचानना होगा और प्यार से कांग्रेस से अलग करना होगा.”

error: Content is protected !!