कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक मीडिया रिपोर्ट साझा करते हुए आरोप लगाया कि गुजरात की कुछ अनजानी राजनीतिक पार्टियों को 2019-20 से 2023-24 के बीच करीब 4,300 करोड़ रुपये का चंदा मिला है.
राहुल गांधी ने कहा कि ये पार्टियां ना के बराबर चुनाव लड़ती हैं, और इनके उम्मीदवारों को बेहद कम वोट मिलते हैं. साझा की गई रिपोर्ट के मुताबिक, इन दलों ने तीन चुनावों—2019 और 2024 के लोकसभा चुनाव तथा 2022 के विधानसभा चुनाव—में कुल 43 उम्मीदवार उतारे थे, जिन्हें मिलाकर सिर्फ 54,069 वोट ही मिले. दिलचस्प बात यह है कि इनकी चुनाव रिपोर्ट में केवल 39 लाख रुपये खर्च दिखाए गए हैं, जबकि ऑडिट रिपोर्ट में 3,500 करोड़ रुपये से ज्यादा के खर्च का जिक्र है.
राहुल ने आयोग पर तंज कसते हुए पूछा कि आखिर इतनी बड़ी रकम कहां से आई, किसने दी और यह पैसा गया कहां? उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि क्या चुनाव आयोग इसकी जांच करेगा या फिर सिर्फ हलफनामा मांगेगा? उन्होंने यह भी कहा कि कहीं ऐसा तो नहीं कि कानून ही बदल दिया जाए ताकि ऐसी जानकारी जनता से छिपाई जा सके. यह पूरा मामला उस वक्त और गंभीर हो गया जब हाल ही में राहुल गांधी ने मतदाता सूची में गड़बड़ी के आरोप लगाए थे, जिसके बाद चुनाव आयोग ने उनसे शपथपत्र या माफ़ी की मांग की थी.
