रामबन में BJP पर बरसे राहुल गांधी, कहा- जम्मू कश्मीर को दिलाएंगे राज्य का दर्जा

न्यूज़ फ्लिक्स भारत, जम्मू कश्मीर। कांग्रेस सांसद व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर के रामबन से चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत कर दी है. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए बीजोपी और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है. वहीं, राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के लोगों को स्टेटहुड वापस दिलाने का वादा किया. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी आज देश में नफरत फैला रही है. उनका काम नफरत फैलाने का है लेकिन हमारा काम मोहब्बत फैलाने का है.

राहुल गांधी ने कहा कि, हिंदुस्तान के इतिहास में पहली बार स्टेटहुड छीना गया है. स्टेट को बांट कर दो स्टेट बना दिए गए. पहली बार राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया. भारत में पहले ये काम कभी नहीं किया गया. जम्मू-कश्मीर को स्टेटहुड वापस दिलाना है. हमारा पहला कदम यही होगा. हम चाहते थे कि चुनाव से पहले स्टेटहुड मिले और इसके बाद चुनाव हो। बीजेपी ये नहीं चाहती है. वो चाहती है पहले चुनाव हो.

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा हम चाहते हैं देश में भाई चारा हो. सबका सम्मान हो, एक दूसरे के साथ इज्जत से बात हो, जो कमजोर लोग है, उनको लगे कि देश में हमारी भी भागीदारी है. देश सिर्फ दो तीन लोगों के लिए नहीं चलता है. यही काम हम जम्मू कश्मीर में करेंगे.

error: Content is protected !!