न्यूज़ फ्लिक्स भारत। बॉलीबुड अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत के तीन कृषि कानूनों को लेकर दिए बयान पर सियासत तेज हो गई है. इस पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया देते हुए कंगना रनौत पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने कहा कि सरकार की नीति कौन तय कर रहा है? एक भाजपा सांसद या प्रधानमंत्री मोदी? 700 से ज़्यादा किसानों, खास कर हरियाणा और पंजाब के किसानों की शहादत ले कर भी भाजपा वालों का मन नहीं भरा. INDIA हमारे अन्नदाताओं के विरुद्ध भाजपा का कोई भी षडयंत्र कामयाब नहीं होने देगा – अगर किसानों को नुकसान पहुंचाने के लिए कोई भी कदम उठाया जाएगा तो मोदी जी को फिर से माफी मांगनी पड़ेगी.
सरकार की नीति कौन तय कर रहा है? एक भाजपा सांसद या प्रधानमंत्री मोदी?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 25, 2024
700 से ज़्यादा किसानों, खास कर हरियाणा और पंजाब के किसानों की शहादत ले कर भी भाजपा वालों का मन नहीं भरा।
INDIA हमारे अन्नदाताओं के विरुद्ध भाजपा का कोई भी षडयंत्र कामयाब नहीं होने देगा – अगर किसानों को नुकसान… pic.twitter.com/ekmHQq6y5D
बता दें कि इससे पहले कंगना रनौत के तीन कृषि कानूनों को वापस लागू करने के बयान पर कांग्रेस पार्टी ने उन पर हमला बोला था. कांग्रेस पार्टी ने भाजपा से मांग की थी कि अगर बीजेपी सांसद कंगना रनौत के बयानों से सहमत नहीं है तो उन्हें पार्टी से निष्कासित किया जाना चाहिए.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश के मंडी में कंगना ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा था कि, ‘मुझे पता है यह बयान विवादास्पद हो सकता है लेकिन तीन कृषि कानूनों को वापस लाया जाना चाहिए. कंगना ने कहा तीनों कानून किसानों के लिए फायदेमंद थे लेकिन कुछ राज्यों में किसान समूहों के विरोध के कारण सरकार ने उन्हें वापस ले लिया. उन्होंने कहा, किसान देश के विकास का मुख्य स्तंभ हैं. मैं उनसे अपील करना चाहती हूं कि वे अपने भले के लिए कानूनों को वापस लाने की मांग करें. वहीं, कांग्रेस ने कांगना के इस बयान पर निशाना साधा था.