वोट डिलीट का सबूत लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे राहुल गांधी, गवाह भी किए पेश

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर बीजेपी और चुनाव आयोग पर वोट चोरी के गंभीर आरोप लगाए हैं. गुरुवार को दिल्ली में कांग्रेस दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देशभर में सॉफ्टवेयर की मदद से लाखों वोटर्स के नाम जानबूझकर हटाए जा रहे हैं, और यह सब चुनाव आयोग की जानकारी में हो रहा है.

उन्होंने दावा किया कि यह फर्जीवाड़ा खासकर दलित और ओबीसी वोटर्स के साथ किया जा रहा है. राहुल ने कर्नाटक के एक वोटर को मंच पर बुलाकर बताया कि उसके नाम से 12 लोगों के वोट डिलीट कर दिए गए, जबकि उसे इसकी कोई जानकारी नहीं थी. राहुल गांधी ने कहा कि 2023 में कर्नाटक के आनंद इलाके में 6018 वोट हटाए गए थे. यह काम एक सॉफ्टवेयर और बाहरी राज्यों के मोबाइल नंबरों के जरिए किया गया. उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति ने महज 14 मिनट में 12 वोट डिलीट करने के फॉर्म भरे.

राहुल ने आरोप लगाया कि कर्नाटक CID ने इस मामले में चुनाव आयोग को 18 बार पत्र लिखा, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. उन्होंने कहा कि आयोग लोकतंत्र को नष्ट करने वालों का बचाव कर रहा है. राहुल ने कहा कि यह सिर्फ वोट नहीं, बल्कि आरक्षण, शिक्षा और रोजगार की भी चोरी है. उन्होंने इसे संविधान के खिलाफ अपराध बताया और कहा कि देश के युवाओं को अब सच्चाई बताने का वक्त आ गया है. हाइड्रोजन बम की बात पर उन्होंने कहा, “आज नहीं, लेकिन जल्द फोड़ेंगे.”

error: Content is protected !!