R Ashwin ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। भारतीय क्रिकेट टीम और उनके फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है. भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास का ऐलान कर दिया है. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान उन्होंने यह निर्णय लेकर क्रिकेट जगत को हैरन कर दिया है. बता दें कि अश्विन को गाबा टेस्ट के प्लेइंग XI में जगह नहीं मिली थी. 

आर अश्विन गाबा टेस्ट मैच की समाप्ती के बाद कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कांफ्रेंस में आए और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया. अश्विन ने अपने करियर को दौरान सहयोग के लिए अपने साथ खेले कप्तान,  खिलाड़ियों बीसीसीआई को धन्यवाद दिया. वे फिलहाल घरेलू क्रिकेट और आईपीएल खेलना जारी रखेंगे.

आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 106 मैचों में 537 विकेट हासिल किए हैं. उनके नाम 37 बार फाइव विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड हैं और 8 बार उन्होंने मैच में 10 विकेट लिए. अश्विन ने वनडे में 156 विकेट हासिल किए. टी20 में उन्होंने 72 विकेट लिए. सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड के मामले में अश्विन ने मुरलीधरन के बराबर की है. उन्होंने 11 अवॉर्ड जीते हैं. अश्विन का बतौर स्पिनर का बेस्ट बॉलिंग स्ट्राइक रेट- 50.7 का रहा. वहीं, बतौर बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में अश्विन ने 3503 रन बनाए और उन्होंने कुल 6 टेस्ट शतक लगाए.