दुकानों पर पहचान पत्र लगाने का यूपी या सीएम योगी से कोई लेना-देना नहीं: विक्रमादित्य सिंह

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। हिमाचल के रेस्टोरेंट, फास्ट-फूड सेंटर और रेहड़ी-फड़ी में आईडी कार्ड लगाने के मामले में शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने स्पष्ट किया कि ‘इसमें उत्तर प्रदेश या सीएम योगी आदित्यनाथ का कोई लेना-देना नहीं है. हिमाचल प्रदेश एक अलग राज्य है. हिमाचल और वहां के लोगों के अलग मुद्दे हैं.

उन्होंने कहा प्रदेश में अभी हाल ही में जो घटनाक्रम हुए हैं, उसके बाद सरकार संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है. प्रदेश में धार्मिक सद्भाव और शांतिपूर्ण महौल बनाना ये हामारा दायित्व बनता है. इसीलिए एक सर्वदलीय कमेटी भी बनाई गई है, ताकि सबकी बात को सुना जाए और लोगों की जो भी आशंकाएं हैं खासकर व्यापार मंडलों, रेहड़ी-फड़ी वालों की बातों को भी सुना जाए. हम आने वाले समय में इन चीजों को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ेंगे. इसका किसी राज्य से लेना देना नहीं हैं. ये सिर्फ हिमाचल और यहां के लोगों के हितों के लिए हैं.’

विक्रमादित्य सिंह ने कल बुधवार को कहा था कि, ‘उत्तर प्रदेश में भी रेहड़ी फड़ी वालों के लिए ये मेंडेटरी किया गया है कि अपना नाम और पहचान पत्र लगाना होगा. हमने भी यहां पर मजबूती से लागू करने का निर्णय लिया है. जो भी दुकान या रेहड़ी फड़ी लगाता है तो उसे अपना आईडी, क्लीयर आइडेंटिफिकेशन करना होगा. स्ट्रीट वेंडिंग कमेटी बन चुकी है. उन्हें आईडी दिया जाएगा और उन्हें ये डिस्प्ले करना होगा ताकि आने वाले समय में कोई भी समस्या आती है तो पारदर्शिता से कार्रवाई की जा सके.’

error: Content is protected !!