पुतिन ने युद्धविराम पर जताई सहमति!, PM मोदी-ट्रंप को कहा शुक्रिया

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के साथ युद्ध विराम और संघर्ष को सुलझाने के लिए किए गए प्रयासों के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य वैश्विक नेताओं का शुक्रिया किया. बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुतिन ने कहा कि वह इस लक्ष्य की दिशा में किए गए प्रयासों के लिए सभी नेताओं के प्रति “आभारी” हैं. पुतिन ने बृहस्पतिवार को पुष्टि की कि रूस युद्धविराम पर चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन इसकी शर्तें स्पष्ट होनी चाहिए।

पुतिन ने कहा, ‘‘हम सभी के पास निपटने के लिए पर्याप्त मुद्दे हैं, लेकिन कई राष्ट्राध्यक्ष, चीन के राष्ट्रपति, भारत के प्रधानमंत्री, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीकी गणराज्य के राष्ट्रपति इस मुद्दे से निपटने में अपना मूल्यवान समय लगा रहे हैं. हम उन सभी के आभारी हैं.’’ सऊदी अरब में मंगलवार को अपने-अपने प्रतिनिधिमंडलों के बीच बैठक के बाद वाशिंगटन और यूक्रेन दोनों ने 30 दिन के अस्थायी युद्धविराम का समर्थन किया है. 

error: Content is protected !!