पंजाब और हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर बुधवार को देर शाम पंडजाब पुलिस ने किसानों को प्रदर्शन स्थल से हटा दिया था. जिसके बाद से यहां पर सुरक्षा कड़ी कर गी गई है. किसानों द्वारा बनाए गए ढांचों को यहा स हटा दिया गया है. जिसके बाद पुलिस ने किसानों के मंच पर बुलडोजर चला दिया. लेकिन इसके बावजूद भी यहां पर किसान सैंकड़ों की संख्या में जुटे हैं.
शंभू और खनौरी बॉर्डर पर पुलिस ने कई किसानों को हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा कि पुलिस ने करीब 200 किसानों को हिरासत में लिया है. इससे पहले बुधवार दोपहर पुलिस ने मोहाली से किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल और सरवन सिंह पंढेर को भी हिरासत में ले लिया था. इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई. इसके साथ ही खनौरी बॉर्डर और आसपास के संगरूर और पटियाला जिलों में इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही पंजाब के कई इलाकों में भी इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.
