पंजाब: पाकिस्तान समर्थित साजिश नाकाम, भारी हथियार बरामद

पंजाब के फाजिल्का जिले में सीमा सुरक्षा बल (BSF) और अपराध जांच एजेंसी (CIA) ने एक साझा ऑपरेशन में पाकिस्तान समर्थित एक बड़ी नार्को-टेरर साजिश को नाकाम करते हुए हथियारों और गोला-बारूद का भारी जखीरा बरामद किया है. बीती रात थेह कलंदर गांव में गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में सुरक्षा बलों ने- 16 पिस्तौल, 38 मैगज़ीन, 1,847 ज़िंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल बरामद की. साथ ही दो संदिग्ध तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान फाजिल्का जिले के झोक दीपुलाना और महातम नगर गांव के निवासियों के रूप में हुई है.

सीमा पार से हथियारों की तस्करी का खुलासा

BSF ने बताया कि उनकी इंटेलिजेंस विंग को सीमा पार से हथियारों की तस्करी की कोशिश की जानकारी मिली थी. CIA फाजिल्का के साथ मिलकर योजनाबद्ध ढंग से यह जॉइंट ऑपरेशन चलाया गया, जो बेहद सफल रहा.

BSF के एक अधिकारी ने कहा:

“यह कार्रवाई पाकिस्तान समर्थित नार्को-टेरर नेटवर्क के लिए करारा झटका है. इससे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए मौजूद एक बड़ा खतरा टाल दिया गया है.”

पड़ोसी मुल्क से साजिशें जारी, लेकिन मुस्तैद हैं सुरक्षाबल

यह ऑपरेशन एक बार फिर दर्शाता है कि पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में हथियारों की तस्करी और आतंकवाद फैलाने की कोशिशें लगातार जारी हैं. लेकिन BSF और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता के चलते ऐसी साजिशें बार-बार नाकाम हो रही हैं.

error: Content is protected !!