Crime National Punjab

पंजाब: गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां और रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या

पंजाब के गुरदासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां गुरदासपुर के बटाला में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां और एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. बटाला के कादिया रोड पर बाइक सवार हमलावरों ने कार सवार लोगों पर फायरिंग कर दी. कार में सवार एक महिला और एक अन्य युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान हरजीत कौर के रूप में की गई है.

वहीं, घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत बटाला से अमृतसर पहुंचाया, जहां गैंगस्टर जग्गू की मां का निधन हो गया, जबकि युवक ने फायरिंग के दौरान ही दम तोड़ दिया था. बटाला के डीएसपी सिटी परमवीर सिंह ने बताया कि उन्हें फायरिंग की सूचना मिली थी. जब मौके पर पहुंचे तो पता चला कि करनवीर नाम के युवक की मौत हो गई, जबकि महिला गंभीर रूप से घायल थी, जिसे अमृतसर रेफर किया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां और करणवीर सिंह की हत्या की जिम्मेदारी दविंदर बंबीहा गैंग के कौशल चौधरी ने सोशल मीडिया पर ली है. सोशल मीडिया पर पोस्ट में हालांकि सिर्फ करणवीर का ही नाम है, जिसे गैंग मारना चाहती थी. गोपी घनश्यामपुरिया नाम के अकाउंट से शेयर की गई पोस्ट में लिखा है कि करणवीर सिंह जग्गू भगवानपुरिया का सारा काम संभालता था. साथ ही, ये भी लिखा है कि ये कत्ल उनके साथी गोरे बरियार की हत्या का बदला है.

error: Content is protected !!