दिल्ली की हार के बाद पंजाब फोकस, केजरीवाल ने बुलाई बैठक

दिल्ली चुनाव परिणाम के बाद अब आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने अब अपनी पूरी तवज्जो पंजाब पर केंद्रित कर दी है। इसके साथ ही उन्होंने 11 फरवरी को पंजाब के सभी आप विधायकों के लिए दिल्ली में एक अहम बैठक बुलायी है। इस वजह से सोमवार को होने वाली पंजाब कैबिनेट की बैठक स्थगित कर दी गई है, और अब यह बैठक 13 फरवरी को आयोजित की जाएगी। केजरीवाल के विधायकों से चर्चा के बाद कैबिनेट बैठक में कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं। पहले छह फरवरी को यह बैठक तय की गई थी, जिसे बाद में 10 फरवरी कर दिया गया था। हालांकि, केजरीवाल द्वारा बुलाई गई बैठक का एजेंडा फिलहाल साफ नहीं है।

यह बैठक खासतौर पर इसलिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि पंजाब में आप के विधायकों के कामकाज पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। दिल्ली की सत्ता हाथ से जाने के बाद पार्टी की पूरी उम्मीदें अब पंजाब पर टिकी हुई हैं। वहीं, पंजाब में आम आदमी पार्टी को लगातार राजनीतिक चुनौतियों का सामना भी करना पड़ा है।

error: Content is protected !!