पंजाब: मोहाली में ऑक्सीजन प्लांट में विस्फोट, 2 लोगों की मौत

पंजाब के मोहाली से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है. यहां बुधवार की सुबह एक ऑक्सीजन प्लांट में भीशण धमाका हुआ है. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है,जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. बता दें कि यह धमाका मोहाल के औद्योगिक क्षेत्र, फेज़-9 के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफिलिंग के दौरान हुआ. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के कई किलोमीटर तक लोग सहम गए. घायलों को तुरंत पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

धमाके की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, दमकल विभाग, और NDRF की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया. एसडीएम दमनदीप कौर ने कहा, “हमें आज सुबह ऑक्सीजन सिलेंडर फटने की सूचना मिली. घटनास्थल पर पहुँचने पर पता चला कि दो लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.

error: Content is protected !!